Advertisement

RECORD: इयोन मॉर्गन ने की क्रिस गेल की बराबरी,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

17 फरवरी,नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कप्तान इयोन मॉर्गन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन

Advertisement
Eoin Morgan
Eoin Morgan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2020 • 09:56 AM

17 फरवरी,नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कप्तान इयोन मॉर्गन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2020 • 09:56 AM

मॉर्गन ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। जिसके चलते उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Trending

मॉर्गन टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के मारने वाले पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। तीसरे टी-20 में लगाए गए 7 छक्कों के चलते उनके इस फॉर्मेट में कुल 105 छक्के हो गए हैं।  

उनसे पहले रोहित शर्मा (127), मार्टिन गुप्टिल (119), कॉलिन मुनरो (107) औऱ क्रिस गेल (105) ही यह कारनामा कर पाए हैं। मॉर्गन अब सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में गेल के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

इस मॉर्गन को 3 मैचों में 136 रन बनाने लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 
 

Advertisement

Advertisement