Eoin Morgan (Twitter)
17 फरवरी,नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कप्तान इयोन मॉर्गन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मॉर्गन ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। जिसके चलते उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मॉर्गन टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के मारने वाले पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। तीसरे टी-20 में लगाए गए 7 छक्कों के चलते उनके इस फॉर्मेट में कुल 105 छक्के हो गए हैं।