भारत से हार के बाद इंग्लैंड आग बबूला, उठाएंगे ये बड़ा कदम
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैंच में इंग्लैंड को 5 रन से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इंग्लैंड की टीम से ये हार बर्दास्त नहीं हो रही है। इंग्लैंड टीम के
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैंच में इंग्लैंड को 5 रन से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इंग्लैंड की टीम से ये हार बर्दास्त नहीं हो रही है। इंग्लैंड टीम के कप्तान इयान मोर्गन का इस पर बयान सामने आया है। BREAKING: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से घबराए शाहिद अफरीदी, लिया ये अहम फैसला
गौरतलब है कि नागपुर टी-20 में जो रूट का आखिरी ओवर में LBW आउट होना इंग्लैंड की टीम के लिए काफी बुरा साबित हुआ, जिसके बाद टीम इंडिया ने बाजी मार ली।
Trending
आपको बता दे कि इयान मोर्गन इस मामले को आईसीसी के मैच रेफरी के समक्ष रखेंगे।
आगे की स्लाइड में जानें इयान मोर्गन ने कैसे दिखाया अपना गुस्सा
इंग्लैंड के मैच हार जाने से कप्तान मोर्गन ने खराब अंपायरिंग की शिकायत मैच रैफरी से करने की बात की है। अंपायर के इस फैसले से इयान मोर्गन काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अंपायर के फैसले ने मैच का रूख बदल कर रख दिया। आखिरी समय पर एक ऐसे बल्लेबाज का विकेट खो जाना जो 40 गेंद खेल चुका है। टीम के लिए यह घातक साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि हम वो मैच जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत पाएं जिससे काफी निराशा है। हम मैच रैफरी के जरीए फीडबैक में तीसरे टी-20 मैच से पहले इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
आपको बताते चले कि नागपुर में हुए दूसरे टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर सी शमशुद्दीन ने रूट को LBW आउट करार दे दिया था। जबकि टीवी रिप्ले में यह साफ दिख रहा है कि बॉल रूट के बल्ले से लगकर उनके पैड पर लगी थी। शाहिद अफरीदी ने उठाया बड़ा कदम, हर तरफ हो रही है उनकी प्रसंशा