इंग्लैंड के वर्तमान वनडे और टी-20 कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2017 में अपनी ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया था जिसमें भारत के केवल दो खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी।
मोर्गन ने अपनी इस टीम में इंग्लैंड के ही एलेस्टेयर कुक और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को जगह दी है। चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा को जगह दी है। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक एबी डी विलियर्स को उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर रखा है।
मोर्गन ने अपनी इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम श्रीलंका के कुमार संगकारा का है तो वहीं दूसरा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। हालांकि उन्होंने धोनी को ही टीम में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर शामिल किया है।