Advertisement
Advertisement
Advertisement

देखें इयोन मोर्गन की पसंदीदा ऑल-टाइम XI, 2 भारतीय शामिल; सचिन को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड के वर्तमान वनडे और टी-20 कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2017 में अपनी ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया था जिसमें भारत के केवल दो खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी। मोर्गन ने अपनी इस टीम में इंग्लैंड के

Advertisement
Eoin Morgan picks his all-time XI, MS Dhoni and Anil Kumble included
Eoin Morgan picks his all-time XI, MS Dhoni and Anil Kumble included (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 24, 2021 • 01:24 PM

इंग्लैंड के वर्तमान वनडे और टी-20 कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2017 में अपनी ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया था जिसमें भारत के केवल दो खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 24, 2021 • 01:24 PM

मोर्गन ने अपनी इस टीम में इंग्लैंड के ही एलेस्टेयर कुक और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को जगह दी है। चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा को जगह दी है। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक एबी डी विलियर्स को उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर रखा है।

Trending

मोर्गन ने अपनी इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम श्रीलंका के कुमार संगकारा का है तो वहीं दूसरा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। हालांकि उन्होंने धोनी को ही टीम में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर शामिल किया है।

इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी इस टीम में भारत के दिग्गज अनिल कुंबले के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर को रखा है। इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन तो वहीं तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का है।

इयोन मोर्गन द्वारा चुनी गई उनकी ऑल-टाइम इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -

एलेस्टेयर कुक (कप्तान), जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन, मिशेल जॉनसन
 

Advertisement

Advertisement