तीसरे टी-20 में बटलर, बेयरस्टो और मॉर्गन ने धमाकेदार पारी खेलकर जीताया इंग्लैंड को, साउथ अफ्रीका सीरीज भी हारा
16 फरवरी। तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीकी
16 फरवरी। तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
पहले बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट पर 222 रन 20 ओवर में बनाए थे जिसके जबाव में इंग्लैंड 5 विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को पाकर तीसर टी-20 मैच 5 विकेट से जीतने में सफल हो गया।
Trending
साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से तेम्बा बावुमा ने 24 गेंद रप 49 रन, क्विंटन डीकॉक 24 गेंद पर 35 रन और साथ ही हेनरिक क्लासेन ने 33 गेंद पर आतिशी 66 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन पर ले जाने में खास भूमिका निभाई।
वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर ने 29 गेंद पर 57 रन, बेयरस्टो ने 34 गेंद पर 64 रन और कप्तान मॉर्गेन ने 22 गेंद पर 57 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 5 गेंद रहते जीत दिला दी।
Fifty from 21 balls for Eoin Morgan, with no fours and seven sixes!
— ICC (@ICC) February 16, 2020
He equals his own record for England's fastest T20I half-century! #SAvENG pic.twitter.com/xSN2Nrpuuk
आखिरी समय में बेन स्टोक्स 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक इंग्लैंड की टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर चुके थे। इयोन मॉर्गन को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।