क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है जहां विकेटों के बीच दौड़ काफी मायने रखती है और इसीलिए खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत करते हैं। एक रनआउट मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है इसीलिए टीमें इस बात का ध्यान रखती हैं कि बल्लेबाज किसी भी तरीके से आउट हो जाएं लेकिन रनआउट ना हो, लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर किसी टीम के एक या दो नहीं बल्कि आधी से ज्यादा टीम रनआउट हो जाए तो क्या वो टीम मैच जीत सकती है?
आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन यहां आप गलत साबित हो गए हैं क्योंकि 6 रनआउट होने के बावजूद वो टीम मैच जीत गई। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीम के 6 खिलाड़ी रनआउट हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद वो टीम मैच जीत जाती है।
ये वीडियो यूरोपियन क्रिकेट लीग का है जहां टी-10 टूर्नामेंट में कैटालुनिया रेड और सोहल हॉस्पीटलेट के बीच मैच था। इस मैच में कैटालुनिया रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 86 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पीटलेट ने 6 रनआउट होने के बावजूद 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में हार-जीत से ज्यादा हॉस्पीटलेट की रनिंग सुर्खियों में रही।