Advertisement

VIDEO: आधी से ज्यादा टीम हो गई रनआउट, बन गया गज़ब का रिकॉर्ड

क्रिकेट में विकेटों के बीच दौड़ काफी मायने रखती है क्योंकि एक रनआउट किसी भी मैच का रुख मोड़ने की ताकत रखता है लेकिन क्या हो जब एक पारी में एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी रनआउट हो जाएं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 16, 2024 • 13:52 PM
VIDEO: आधी से ज्यादा टीम हो गई रनआउट, बन गया गज़ब का रिकॉर्ड
VIDEO: आधी से ज्यादा टीम हो गई रनआउट, बन गया गज़ब का रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है जहां विकेटों के बीच दौड़ काफी मायने रखती है और इसीलिए खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत करते हैं। एक रनआउट मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है इसीलिए टीमें इस बात का ध्यान रखती हैं कि बल्लेबाज किसी भी तरीके से आउट हो जाएं लेकिन रनआउट ना हो, लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर किसी टीम के एक या दो नहीं बल्कि आधी से ज्यादा टीम रनआउट हो जाए तो क्या वो टीम मैच जीत सकती है?

आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन यहां आप गलत साबित हो गए हैं क्योंकि 6 रनआउट होने के बावजूद वो टीम मैच जीत गई। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीम के 6 खिलाड़ी रनआउट हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद वो टीम मैच जीत जाती है। 

Trending


ये वीडियो यूरोपियन क्रिकेट लीग का है जहां टी-10 टूर्नामेंट में कैटालुनिया रेड और सोहल हॉस्पीटलेट के बीच मैच था। इस मैच में कैटालुनिया रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 86 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पीटलेट ने 6 रनआउट होने के बावजूद 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में हार-जीत से ज्यादा हॉस्पीटलेट की रनिंग सुर्खियों में रही।

एक पारी में 6 रनआउट देखकर ये पता चलता है कि बल्लेबाजों में कोई भी तालमेल नहीं था और इस टीम की किस्मत अच्छी रही कि आधी से ज्यादा टीम के रनआउट होने के बावजूद वो मैच जीत गए। इस समय इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी शेयर कर रहे हैं और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच में बेशक हॉस्पीटलेट की टीम को जीत मिल गई लेकिन इस टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। हॉस्पीटलेट की टीम के नाम पर एक पारी में सबसे ज्यादा रनआउट का शर्मनाक रिकॉड दर्ज हो गया।


Cricket Scorecard

Advertisement