क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि टी-10 क्रिकेट में कोई बल्लेबाज सिर्फ 7 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक जाए। शायद ये सपने में भी नहीं सोचा जा सकता लेकिन यूरोपियन क्रिकेट लीग में एक खिलाड़ी ने ऐसा कर दिखाया है।
हमजा सलीम डार नाम के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 43 गेंदों पर ही 193 रन जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 43 गेंदों में शतक लगाते तो आपने बहुत से खिलाड़ियों को देखा होगा लेकिन इस खिलाड़ी ने तो टी-10 यानि 60 गेंदों के मैच में 43 गेंदों पर 193 रन बना दिए। अगर हमजा 7 रन और बना लेते तो वो दोहरा शतक पूरा कर लेते। आज तक टी-20 में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक नहीं लगाया है लेकिन हमजा तो टी-10 में दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए थे।
हमजा ने ये कारनामा कैटालुनिया जैगुआर और सोहल हॉस्पीटेलेट के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान किया। कैटालुनिया जैगुआर के ओपनर हामजा सलीम डार ने इस मैच में 448.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 छक्के और 14 चौके उड़ाए। उनकी 193 रनों की पारी के चलते ही उनकी टीम 10 ओवर्स में 257 रनों का चमत्कारिक स्कोर बना पाई। इस मैच में करिश्माई पारी खेलने वाले हमज़ा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
— European Cricket (@EuropeanCricket) December 6, 2023
Hamza Saleem Dar's 43-ball not out is the highest individual score in a 10-over match. #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/4RQEKMynu2