यूरोपियन क्रिकेट लीग 2022 लगातार फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही है। इस लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक मज़ेदार मूमेंट्स देखने को मिल रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने ना सिर्फ फैंस को बल्कि कमेंटेटर्स को भी लोटपोट होने पर मज़बूर कर दिया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलता है लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़ा फील्डर मिसफील्ड करता है और बल्लेबाज़ एक-दो नहीं बल्कि तीन रन भाग लेते हैं। हालांकि, स्ट्राइकर जब तीसरे रन के लिए नॉन स्ट्राइकर छोर पर भागता है तभी कुछ ऐसा होता है जो कमेंटेटर्स को ठहाके लगाने पर मज़बूर कर देता है।
जी हां, जैसे स्ट्राइकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर तीसरा रन पूरा करता है फील्डर का थ्रो सीधा उसके गार्ड पर जा लगता है जिसके बाद वो दर्द से कराहता नज़र आता है। ये दृश्य देखकर बल्लेबाज़ का साथी भी मंद-मंद मुस्काता दिखता है। वहीं, कमेंटेटर्स भी लोटपोट हो जाते हैं और इस वीडियो का रिप्ले 2 मिनट तक दिखाया जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और फैंस कई मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
It's the gift that just keeps on giving.
— That’s so Village (@ThatsSoVillage) March 31, 2022
Listen to the commentary
via @EuropeanCricket pic.twitter.com/27qW0z0p3T