European Cricket Series: यूरोपियन क्रिकेट सीरीज फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। फैंस को आए दिन इस सीरीज से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। मैच के दौरान मैदान पर कोई ना कोई ऐसा वाक्या हो जाता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है।
BUCHAREST GLADIATORS और BANEASA के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। BUCHAREST GLADIATORS के गेंदबाज पावेल फ्लोरिन ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद ऐसा जश्न मनाया जिसे देखकर क्रिस गेल को भी हंसी आ जाएगी।
9वें ओवर की पहली गेंद पर पावेल फ्लोरिन ने बल्लेबाज को पूरी तरह से छका दिया। बल्लेबाज पावेल फ्लोरिन की धीमी गति से आती गेंद को समझने में नाकाम रहा और विकेटकीपर को अपना कैच थमा दिया। जैसे ही अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया वैसे पावेल फ्लोरिन की खुशी देखने लायक थी। पावेल फ्लोरिन विकेट लेने के बाद सीधे ही कमेंटेटर बॉक्स में भाग गए थे।
Live the moment #cricket pic.twitter.com/k9cbtmKUrE
— Pavel Florin (@PavelFlorin13) July 24, 2021