क्रिकेट के मैदान में फील्डर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। टीम के लिए रन बचाने में एक शानदार फील्डर अहम भूमिका निभाता है। कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर शानदार फील्डरों से भी गलती हो जाती है। गलती को तो माफ किया जा सकता है लेकिन इस बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग के दौरान शानदार फील्डिंग के बावजूद फील्डर से कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद वह मजाक का पात्र बन रहा है।
हुआ यूं कि पुछल्ले बल्लेबाज पी जगताप ने एस रामाराव की गेंद पर चौका लगाने की कोशिश की। विरोधी टीम के क्षेत्ररक्षक ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को बाउंड्री रोप के पास रोक दिया और फिर गेंद को गेंदबाज के पास फेंकने की बजाए बाउंड्री रोप के बाहर ही फेंक दिया।
फील्डर ने शानदार फील्डिंग का प्रयास किया था लेकिन इससे पहले कि कमेंटेटर उसके फील्डिंग की तारीफ करते उससे यह ब्लंडर हो गया। घटना पारी के आखिरी ओवर के दौरान हुई जब फील्डर ने गेंद को बाउंड्री लाइन के पार जाने से बचाया था। फील्डर द्वारा अंडरआर्म थ्रो की कोशिश उनपर ही उल्टी पड़ गई।