Cricket Image for VIDEO : कौन जीता, कौन हारा, मैच का ये वीडियो देखकर खुद ही फैसला कीजिए (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें कई मज़ेदार पल देखने को मिलते हैं। कई बार मुकाबले आखिरी गेंद तक जाते हैं लेकिन एक टीम को जीत और एक टीम को हार मिलना तय होता है। मगर यूरोपियन क्रिकेट लीग के मंच पर एक ऐसा पल देखने को मिला जो क्रिकेट प्रेमियों ने इससे पहले शायद ना देखा हो।
ये मुकाबला खेला जा रहा था युनाइटेड क्रिकेट क्लब और प्राग क्रिकेट क्लब के बीच, जहां युनाइटेड क्रिकेट क्लब को गोल्डन गेंद पर दो रन की जरूरत थी और उन्होंने अमित पंगारकर की चालाकी से ये मैच जीत लिया।
दरअसल, पहले दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का मैच खेला गया जोकि टाई रहा था। युनाइटेड की टीम ने अपने 10 ओवरों के कोटे में 91 रन बनाए और प्राग की टीम ने भी इसी स्कोर पर अपनी पारी खत्म की। इसके बाद दोनों टीमों के बीच गोल्डन बॉल से फैसला कराया गया यानि सिर्फ एक बॉल से मैच का फैसला ।