हार्दिक पांड्या ()
14 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शतक जड़ने वाले हार्दिक पांड्या ने कहा है कि अगर वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की 10 प्रतिशत भी बन पाते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पांड्या ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि “ बेशक मेरा ध्यान मेरे क्रिकेट पर है और सिर्फ जो मैं बन सकता हूं। कपिल देव जैसे थे अगर मैं उसका 10 प्रतिशत भी बन पाता हूं तो मुझे अपने जीवन में बहुत खुश होगी।“क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
पांड्या की 108 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 487 रन बनाए । जिसके जवाब में मेजबानी श्रीलंका सिर्फ 135 रन पर ढेर हो गई और फिर उसे फॉलोऑन खेलने उतरना पड़ा।