एडिलेड ओवल में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खुद को कप्तानी की भूमिका निभाने से रोक नहीं पाए। शुभमन गिल भले ही टीम के आधिकारिक कप्तान थे, लेकिन मैदान पर कई मौकों पर ‘हिटमैन’ ने गेंदबाजों को दिशा दी और फील्ड सेट करने के सुझाव भी दिए। सोशल मीडिया पर इन पलों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार(23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।
दरअसल, इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी हैं। अजित अगरकर ने इस दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गिल को 2027 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी का अनुभव देने का यह सही समय है। हालांकि, गिल की कप्तानी की शुरुआत उतनी सफल नहीं रही। पहला मैच टीम बड़े अंतर से हारी और दूसरा मैच भी हाथ से निकल गया।