भारतीय ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है। बिन्नी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। तब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।
30 अगस्त को बिन्नी की रिटायरमेंट की खबर जैसे ही सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया लेकिन इससे एक दिन पहले ही उनकी पत्नी मयंती लैंगर ने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो जेम्स एंडरसन के साथ अपने डेब्यू टेस्ट में खेलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, फैंस ने मयंती की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को गलत तरीके से ले लिया और ये समझ लिया कि भारत की हार के बाद उन्होंने विराट एंड कंपनी को ट्रोल किया है।
अब अगर एक दिन बाद आप उस इंस्टाग्राम स्टोरी को देखेंगे तो आप पाएंगे कि मयंती पहले से ही जान गई थी कि उनके पति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे और इसीलिए उन्होंने उनके डेब्यू टेस्ट वाली तस्वीर शेयर की थी। इस खबर के सामने आने के बाद ये हम सभी के लिए एक सबक है कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले या अपनी राय बनाने से पहले उस मुद्दे के बारे में पूरी तरह से जरूर जान लेना चाहिए।
