ENG vs PAK: पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद हफीज ने कहा,हमें यकीन था हम जीतेंगे
नॉटिंघम, 4 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से मात दे उलटफेर करने वाली पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पहले मैच में वेस्टइंडीज से...
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में हफीज ने कहा, "हमारी टीम का हर खिलाड़ी जानता था कि हम जीत सकते हैं। हम काफी खुश हैं। इस जीत में हर किसी ने अपना योगदान दिया है। ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने ऊपर पूरा आत्मविश्वास था। हमने जो बैठक की थी वो भी काफी अच्छी रही थी। हमें बस एक विजयी परफॉर्मेस की जरूरत थी। यह पूरी टीम का प्रयास था।"
अपने खेल के बारे में हफीज ने कहा, "मैं बस अपने नैचुरल शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था। कई बार आपको सोच समझकर रिस्क लेना होता है और आज इस चीज ने मेरे पक्ष में काम किया।"
Trending
टीम के कप्तान सरफाज अहमद ने भी कहा कि यह टीम का मिलाजुला प्रयास था जो सफल रहा।
कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी टीम का बेहतरीन प्रयास था। फखर और इमाम ने बेहतरीन शुरुआत की। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ था और इसलिए पहले 10 ओवर काफी अहम थे। उन्होंने हमें अच्छी शुरुआत दी और इसलिए हम 350 के पास पहुंच सके। हमने कुछ चीजें आजमाईं। हमने शादाब के साथ शुरुआत की क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाते हैं। फील्डिंग काफी अहम रही और इसने बड़ा अंतर पैदा किया। इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है।"