South Africa Cricket Team (Google Search)
नई दिल्ली, 4 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अब प्रशंसकों के निशाने पर आई गई है। साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
प्रशंसकों का कहना है कि साउथ अफ्रीका को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स और चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खल रही है।
लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने प्रशंसकों की बातों को खारिज करते हुए कहा कि यह वह समय है जब साउथ अफ्रीका को यह समझना चाहिए कि डीविलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह चयन के लिए उपलब्ध नही होंगे।