Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सब भूल गए कि रोहित को मैंने कप्तान बनाया था, अब मुझे कोई गाली नहीं देता'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपना दिल खोला है। उन्होंने कहा है कि लोग भूल गए हैं कि उन्होंने ही रोहित को कप्तान बनाया था।

Advertisement
'सब भूल गए कि रोहित को मैंने कप्तान बनाया था, अब मुझे कोई गाली नहीं देता'
'सब भूल गए कि रोहित को मैंने कप्तान बनाया था, अब मुझे कोई गाली नहीं देता' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 15, 2024 • 12:10 PM

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर तीखा हमला बोला है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गांगुली ने बताया है कि अब उन्हें कोई इस बात के लिए गाली नहीं देता कि उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 15, 2024 • 12:10 PM

बंगाली दैनिक 'आजकल' से बात करते हुए गांगुली ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है, जिन्होंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के लिए उन पर निशाना साधा था। गांगुली ने रोहित शर्मा के लिए तब फैसला किया था, जब विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद खेल के सभी प्रारूपों से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Trending

तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को विराट कोहली की विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा था, जहां उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भारतीय वनडे कप्तान के पद से अनिच्छा से हटाया गया था। उस समय, गांगुली ने मीडिया को बताया था कि कोहली को आपसी सहमति के बाद कप्तानी से हटाया गया था।

शनिवार, 13 जुलाई को गांगुली ने एक धमाकेदार बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपने आलोचकों से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की सफलता पर नज़र डालने को कहा। गांगुली ने कहा, "जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी, तो हर कोई मेरी आलोचना कर रहा था। अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो हर किसी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है। वास्तव में, मुझे लगता है कि हर कोई ये भूल गया है कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गांगुली इस समय दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) में क्रिकेट के निदेशक हैं और उन्होंने ये भी कहा कि वो फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिकी पोंटिंग के साथ अलग होने की घोषणा के बाद अगले मुख्य कोच बनना चाहते थे। दादा ने कहा, "मैं अगले आईपीएल की योजना बना रहा हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार डीसी जीते। मैं किसी भारतीय को मुख्य कोच नियुक्त करने के बारे में प्रबंधन से बात करूंगा। मैं मुख्य कोच के तौर पर काम करना चाहता हूं। मैं कुछ नए खिलाड़ियों को लाऊंगा। मैं इंग्लैंड से जेमी स्मिथ को लाना चाहता था। मैं दिल्ली की साउथ अफ्रीका 20 फ्रेंचाइजी में उन्हें आजमाना चाहता था। वो आना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम मेल नहीं खा रहे थे।"

Advertisement

Advertisement