भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर तीखा हमला बोला है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गांगुली ने बताया है कि अब उन्हें कोई इस बात के लिए गाली नहीं देता कि उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था।
बंगाली दैनिक 'आजकल' से बात करते हुए गांगुली ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है, जिन्होंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के लिए उन पर निशाना साधा था। गांगुली ने रोहित शर्मा के लिए तब फैसला किया था, जब विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद खेल के सभी प्रारूपों से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को विराट कोहली की विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा था, जहां उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भारतीय वनडे कप्तान के पद से अनिच्छा से हटाया गया था। उस समय, गांगुली ने मीडिया को बताया था कि कोहली को आपसी सहमति के बाद कप्तानी से हटाया गया था।