Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: आईपीएल 2020 में इन चार युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र, यहां जानें किस में कितना हैं दम

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे फेमस टी20 लीग है। आईपीएल ने कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंच दिया जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय युवाओं खिलाड़ियों आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर युवा...

Piyush Jaijan
By Piyush Jaijan September 19, 2020 • 13:17 PM
IPL 2020
IPL 2020 (IPL 2020)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे फेमस टी20 लीग है। आईपीएल ने कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंच दिया जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय युवाओं खिलाड़ियों आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की नज़रों में आना चाहता है।

पिछले 12 साल के इतिहास में देखा जाए तो टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। फिर चाहें वो के एल राहुल, ऋषभ पंत, या फिर पांड्या ब्रदर्स। आज से आईपीएल का एक और नया सीजन शुरू होने जा रहा है और एक बार फिर से सभी कि निगाहें उन युवा भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी, जिन्होनें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में अपने खेल से प्रभावित किया है।

Trending


रवि बिश्नोई

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी थी। रवि बिश्नोई लेग स्पिन से ज्यादा गुगली का इस्तेमाल करते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है। रवि के लिए सबसे फायदेमं बात ये है कि और किंग्स इलेवन में उन्हें अनिल कुंबले बतौर मुख्य कोच मिले हैं। जो इस युवा स्पिनर के हुनर को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल के यहां तक पहुंचने का सफ़र बहुत संघर्षों से भरा हुआ रहा है। अपने क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए उन्होंने गोलगप्पे तक बेचे। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 133 के औसत से 400 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी बनाई। 

वह मुंबई की सीनियर टीम में भी अपनी जगह बना चुके हैं। विजय हजारे टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।  

कार्तिक त्यागी

यूपी के हापुड़ जिले के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले भारतीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर सभी की नज़रे होगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में कार्तिक ने अपनी दमदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशान किया था।

कार्तिक ने इस मैच में 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे। कार्तिक की काबिलियत को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.30 करोड़ की कीमत में खरीदा है। आपको बता दें कि कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में 11 विकेट अपने नाम किए थे।

इशान पोरेल

साल 2018 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए इशान ने शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। इसके बाद वह बंगाल की रणजी टीम का अहम हिस्सा बन गए। 

2019-20 के रणजी सीजन में बंगाल के फाइनल में पहुंचने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 22 साल का गेंदबाज लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से किसी भी बड़े से बड़े बल्लेबाज को तंग करने का माद्दा रखता है।


Cricket Scorecard

Advertisement