Cricket Image for Mumbai Indians के साथ जुड़े पूर्व भारतीय गेंदबाज विनय कुमार, मिली ये बड़ी जिम्मेदा (Image Source: BCCI)
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ गुरूवार को टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हैं। विनय गत विजेता मुंबई के टैलेंट स्काउट डिविजन में जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पार्थिव पटेल भी टैलेंट स्काउट में शामिल हैं।
विनय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं। उन्होंने कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब और 2013-14 तथा 2014-15 सीजन में विजय हजारे का खिताब दिलाया था।
विनय ने भारत के लिए एक टेस्ट, 31 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं। विनय ने इस साल फरवरी में क्रिकेट से संन्यास लिया था।