शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बेशक हरा दिया लेकिन इस मैच से पहले कीवी टीम के होनहार खिलाड़ी रचिन रवींद्र फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया।
खुशदिल शाह का कैच पकड़ने के चक्कर में गेंद सीधा रवींद्र के चेहरे पर जा लगी जिसके बाद मैदान पर ही वो खून से लथपथ हो गए और बाकी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंच गए। किसी तरह रवींद्र को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिलहाल आलम ये है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी संदिग्ध है। रवींद्र की इस चोट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आलोचनाओं के घेरे में आ गया है क्योंकि कुछ फैंस रवींद्र के चोटिल होने के लिए स्टेडियम की फ्लडलाइट्स की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
इस स्टेडियम का उद्घाटन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से ठीक पहले किया गया था, लेकिन रवींद्र के चोटिल होने के बाद फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाने की मांग कर दी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट अब पीसीबी के बचाव में आए हैं और उन्होंने इसका पूरा दोष रचिन रवींद्र पर मढ़ा है।