Vernon Philander (Image Credit: Google)
साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) के छोटे भाई की केपटाउन में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टायरोन फिलेंडर बुधवार को रेवेन्समीड में अपने पड़ोसी के यहां पानी दे रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा है कि वह हत्या की जांच कर रही हैं और हत्यारा अभी भी फरार है।
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फिलेंडर ने लोगों का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।"