Shikhar Dhawan (Twitter)
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर | चोट के बाद दिल्ली की रणजी टीम में लौटे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। धवन की श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए सोमवार को ही भारतीय टीम में वापसी हुई हैं।
धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धवन अपने बेटे जोरावर के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे मुख्य कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है।"
Latest Cricket News In Hindi