किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने CRICKETNMORE लिए दिए गए इंटरव्यू में गौरव कपूर के साथ खास बातचीत में अपने ही कुछ रिकॉर्ड से जुड़े QUIZ में भाग लिया और उसके जवाब भी दिए।
गौरव कपूर ने सबसे पहले पूछा की जब गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी तब उस दौरान उन्होंने अपना शतक कितनी गेंदों में पूरा किया था? गेल ने इसका जवाब देते हुए कहा की 30 गेंदों में और उनका यह जवाब सही था। आपकों बता दें की यह टी 20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है।
दूसरे सवाल में गौरव कपूर ने गेल से पुछा की, "175 रनों की पारी के दौरान आपने कितने चौके और छक्के जमाए थे?"
इसका जवाब देते हुए गेल ने कहा की ," 17 छक्के तथा 13 चौके। " इसका मतलब यह है की 175 रनों की पारी के दौरान कुल 154 रन चौके और छक्के से आए थे।
