केएल राहुल या ईशान किशन? कौन है एक्सपर्ट्स की पसंद; जान लीजिए
ईशान किशन ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसे में केएल राहुल और ईशान किशन में से कौन? यह सवाल खड़ा हो गया है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश की है। यही वजह है अब केएल राहुल या ईशान किशन, किसे टीम में जगह मिलनी चाहिए? यह सवाल एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं। क्रिकेट से जुड़े ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ ईशान की खेली गई पारी के बाद अब वह केएल राहुल से ज्यादा टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के हकदार हैं।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्सपर्ट्स बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल में से किसी एक का चुनाव करते नजर आए। जब दीप दासगुप्ता से ईशान और केएल राहुल में से किसी एक को चुनने को कहा गया तब उन्होंने ईशान किशन को चुना, सिर्फ दीप दासगुप्ता ने ही नहीं बल्कि अदित्य तरे, रजत भाटिया, एंडी फ्लॉवर, संजय बांगर, गौतम गंभीर और पीयूष चावला ने भी ईशान किशन को ही केएल राहुल से ऊपर प्राथमिकता दी।
Trending
बता दें कि एशिया कप 2023 में यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि केएल राहुल विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम की पसंद रहेंगे, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं है जिस वजह से उन्हें शुरुआती मुकाबले मिस करने पड़े। यहां ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई और उन्होंने मु्श्किल समय में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए शानदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर दी। यही वजह है अब एक्सपर्ट्स की पसंद भी ईशान किशन बन चुके हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की तो भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा थी। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था जो कि बारिश के कारण धूल गया और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले। इसके बाद भारतीय टीम का सामना नेपाल के साथ हुआ जिसमें उन्होंने नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की। पाकिस्तान भी तीन अंकों के साथ सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में अब 10 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान और भारत की टीम एक दूसरे का आमना-सामना करती नजर आएगी।