ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने श्रीलंकाई दौरे पर एकमात्र वनडे की बजाए अब दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी मे मदद मिलेगी। यह मुकाबले 12 और 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे औऱ दोनों मुकाबले दिन में ही होंगे। सीरीज का पहला मैच गाले में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के शेड्यूल के पांचवें दिन के दो दिन बाद ही शुरू होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई प्रारंभिक टीम के 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। जिसमें कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल हैं। हालांकि कमिंस फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट से झूझ रहे कमिंस के खेलने को लेकर संशय है।
बता दें कि पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पहले दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक वनडे मैच खेला जाना था।