WI vs SA: 34 रनों की पारी में 5 छक्के जड़कर फैबियन एलेन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कीरोन पोलार्ड को पछाड़ा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (27 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। एलेन ने
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (27 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। एलेन ने 12 गेंदों में 283.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों की मदद 34 रनों की पारी खेली। लुंगी एंगिडी ने एलबीडब्लयू आउट तक एलेन की पारी का अंत किया और वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अपनी इस पारी के साथ ही एलेन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 इंटरनेशनल मैच में कम से कम 5 छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी के दौरान एलेन ने सिर्फ चार रन दौड़ कर लिए।
Trending
इससे पहले यह वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम था। पोलार्ड ने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 2 रन दौड़कर पूरे किए थे।
Lowest T20I score with at least 5 sixes:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 27, 2021
34 - Fabian Allen v SA, today
38 - Kieron Pollard v SL, 2021
39 - Tim Seifert v ENG, 2019
40 - Albie Morkel v NZ, 2010
40* - Ziaur Rahman v IRE, 2012
40* - Andre Russell v SL, 2020
Top-2 lowest are both by West Indies in 2021.#WIvSA
इसके अलावा वह टी-20 पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के इसुरू उदाना ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी नाबाद 84 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे।
Only one no. 8 batsman has hit more sixes in a T20I innings than Fabian Allen's 5 today - Isuru Udana who hit 6 sixes in his 84* against South Africa in 2019.#WIvSA
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) June 27, 2021
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।