Advertisement

WI vs SA: 34 रनों की पारी में 5 छक्के जड़कर फैबियन एलेन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कीरोन पोलार्ड को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (27 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। एलेन ने

Advertisement
Cricket Image forWI vs SA:  34 रनों की पारी में 5 छक्के जड़कर फैबियन एलेन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, की
Cricket Image forWI vs SA: 34 रनों की पारी में 5 छक्के जड़कर फैबियन एलेन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, की (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2021 • 11:59 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (27 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। एलेन ने 12 गेंदों में 283.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों की मदद 34 रनों की पारी खेली। लुंगी एंगिडी ने एलबीडब्लयू आउट तक एलेन की पारी का अंत किया और वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2021 • 11:59 AM

अपनी इस पारी के साथ ही एलेन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 इंटरनेशनल मैच में कम से कम 5 छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी के दौरान एलेन ने सिर्फ चार रन दौड़ कर लिए। 

Trending

इससे पहले यह वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम था। पोलार्ड ने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 2 रन दौड़कर पूरे किए थे। 

इसके अलावा वह टी-20 पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के इसुरू उदाना ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी नाबाद 84 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।
 

Advertisement

Advertisement