फाफ डु प्लेसी ने अकेले दम पर हैदराबाद को किया पस्त, 2 विकेट से सीएसके की जीत Images (Image source Twitter)
22 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। फाफ डु प्लेसी की मैच जीताऊ 67 रन की पारी के बदौलत सीएसके ने हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
आखिरी ओवर तक चले मैच में फाफ डु प्लेसी ने कमाल करते हुए सीएसके की टीम को फाइनल में पहुंचा दिया चेन्नई के तरफ से डु प्लेसी के अलावा रैना ने 22 रन बानए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाए थे।