कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में किंग्स फ्रेंजाइजी (पंजाब किंग्स) ने पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स का मालिकाना हक पंजाब किंग्स के पास है। इसी बीच, सीपीएल जीतने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस का सेलिब्रेशन वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। डु प्लेसिस ने सीपीएल जीतने के बाद बिल्कुल उसी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया जैसे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के जश्न के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था।
दरअसल, सीपीएल की ट्रॉफी लेने के बाद फाफ ने रोहित की मशहूर स्लो-मोशन वॉक को फिर से रिक्रिएट किया। फाफ ने रोहित शर्मा की ही तरह ट्रॉफी लेकर पोडियम तक स्लो मोशन वॉक किया, जबकि उनकी टीम जश्न मनाने के लिए उनका इंतजार कर रही थी। वैसे अगर आप इस सेलिब्रेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि स्लो मोशन से चलने की ये शैली WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने शुरू की थी।
A euphoric moment for the Saint Lucia Kings! #CPL24 #CPLFinals #SLKvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/fQZSG3C4WV
— CPL T20 (@CPL) October 7, 2024