VIDEO: CPL जीतने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कॉपी की रोहित शर्मा की वॉक, वायरल हो रहा है मज़ेदार वीडियो
सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में किंग्स फ्रेंजाइजी (पंजाब किंग्स) ने पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स का मालिकाना हक पंजाब किंग्स के पास है। इसी बीच, सीपीएल जीतने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस का सेलिब्रेशन वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। डु प्लेसिस ने सीपीएल जीतने के बाद बिल्कुल उसी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया जैसे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के जश्न के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था।
Trending
दरअसल, सीपीएल की ट्रॉफी लेने के बाद फाफ ने रोहित की मशहूर स्लो-मोशन वॉक को फिर से रिक्रिएट किया। फाफ ने रोहित शर्मा की ही तरह ट्रॉफी लेकर पोडियम तक स्लो मोशन वॉक किया, जबकि उनकी टीम जश्न मनाने के लिए उनका इंतजार कर रही थी। वैसे अगर आप इस सेलिब्रेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि स्लो मोशन से चलने की ये शैली WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने शुरू की थी।
A euphoric moment for the Saint Lucia Kings! #CPL24 #CPLFinals #SLKvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/fQZSG3C4WV
— CPL T20 (@CPL) October 7, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुयाना ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिसमें ड्वेन प्रीटोरियस ने 12 गेंदों में 25 रन, शाई होप ने 24 गेंदों में 22 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। किंग्स को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 65 रन की दरकार थी लेकिन एरॉन जोन्स और रोस्टन चेज की जोड़ी ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी की और 3.1 ओवर में 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जोन्स ने 31 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़कर नाबाद 48 रन की पारी खेली, वहीं चेज ने 22 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े।