40 साल के Faf du Plessis का धमाल, एक और शतक ठोककर रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Twitter)
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings ) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेलिस (Faf du Plessis)vने सोमवार (30 जून) को एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के खिलाफ डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाया। 40 साल के डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली, जिसमें नौ छक्के और पांच चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल
डु प्लेसिस टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टी-20 करियर का आठवां शतक था। उनके अलावा रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर, जोस बटलर औऱ डेविड वॉर्नर ने भी टी-20 में आठ शतक लगाए हैं।