श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधा ()
7 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में चल रहे चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 367 रन बनए। साउथ अफ्रीका के तरफ से फाफ डु प्लेस्सिस ने 185 रन बनाए तो वहीं डी कोक्क 55, डिविलियर्स ने 64 रन का योगदान दिया। अंतिम समय में फरहान बेहारदिन ने केवल 20 गेंद पर 36 रन बनाकर स्कोर को 367 तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। लाइव स्कोर
श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में एल कुमारा ने 2 विकेट और सचिथ पथिराना ने 2 विकेट चटकाए तो साथ ही एल मधुशंकरा को 1 विकेट ही मिला। OMG: धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान
फाफ डु प्लेस्सिस ने वनडे में बनाए कई अद्भूत रिकॉर्ड, आगे क्लिक करके जाने►