चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में धोनी की टीम को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 50 रन ठोक दिए।
इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी के खिलाफ एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सैनी अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद डाल रहे थे और इस गेंद पर फाफ ने सैनी के साथ खिलवाड़ करते हुए दिल स्कूप खेलकर छक्का जड़ दिया।
इस दिल स्कूप ने फैंस का तो दिल जीत लिया लेकिन आरसीबी के खेमे का दिल तोड़ दिया। इसके अलावा जब सैनी अपना दूसरा ओवर लेकर आए उस दौरान भी फाफ ने छ्क्का जड़कर नवदीप सैनी का मनोबल तोड़ दिया।
#FafDuPlessis #Saini #IPL2021 #CSKvsRCB pic.twitter.com/N65MIDrDRU
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 24, 2021