दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहली पारी खत्म होने तक उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 136 रन ही बना पाई।
हालांकि, सीएसके की पारी के पहले ही ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया था और वो पवेलियन की तरफ जाने भी लगे थे लेकिन तभी फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें रोक दिया।
फाफ ने अंपायर के इस एलबीडब्ल्यू के फैसले को दरकिनार करते हुए गायकवाड़ को DRS लेने के लिए कहा और उनके लिए ये DRS राहत की सांस लेकर आया क्योंकि रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी और वो नॉटआउट थे।