Advertisement

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा,फाफ डु प्लेसिस समेत 5 खिलाड़ी हुए बाहर 

साउथ अफ्रीका ने सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पीटे वान बिलजोन, बजोर्न फॉरट्यूइन और रीजा...

Advertisement
 Faf du Plessis, Reeza Hendricks rested for ODI series against England
Faf du Plessis, Reeza Hendricks rested for ODI series against England (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Dec 03, 2020 • 09:00 PM

साउथ अफ्रीका ने सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पीटे वान बिलजोन, बजोर्न फॉरट्यूइन और रीजा हैंड्रिक्स को भी आराम देने का फैसला किया है।

IANS News
By IANS News
December 03, 2020 • 09:00 PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, "इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वह अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ सीएसए के चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे या आराम कर सकें। इन खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस (आराम), कागिसो रबाडा (चोट रीहैब), पीटे वान बिलजोन, बीजोर्न और रीजा हैड्रिंग्स (चार दिवसीय घरेलू सीरीज) के नाम शामिल हैं।"

Trending

डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने कुल 121 रन बनाए थे।

टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बेयुरान हेड्रिंक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉटेर्जे, आंदिले फेहुल्कवायो, तबेरज शम्सी, लुथा सिपाम्ला, जोन-जोन स्म्ट्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, रासी वान डर डुसैन, काइल वैरीयेने।
 

Advertisement

Advertisement