Cricket Image for VIDEO : डु प्लेसिस ने छक्के में फूंक दी सारी ज़ान, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी बॉल (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य दिया है। सीएसके के गेंदबाज़ों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ7 विकेट गंवाकर सिर्फ 134 रन ही बना सके।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे सीएसके के ओपनर्स ने एक बार फिर से आतिशी शुरुआत की और अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए सिर्फ 10 ओवर में ही 75 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली।
इस दौरान फाफ ने एक ऐसा छक्का लगाया जो स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा। इस छ्क्के में फाफ ने अपनी पूरी जान झोंक डाली थी और यही कारण था कि गेंद 92 मीटर दूर जाकर गिरी। इस छक्के को देखकर स्टेडियम में फैंस काफी खुश नज़र आए।