Faf du Plessis (Google Search)
जोहान्सबर्ग, 17 फरवरी | फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। इससे पहले इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले बोर्ड ने डु प्लेसिस को हराकर क्विंटन डी कॉक को वनडे टीम का कप्तान बनाया था।
डु प्लेसिस ने एक बयान में कहा, "जब मैंने कप्तानी संभाली थी तब मैंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीम का नेतृत्व किया। टीम नई दौर में प्रवेश कर चुकी है। नई लीडरशिप, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीति। मुझे लगता है कि सभी प्रारुपों से कप्तानी छोड़ना साउथ अफ्रीका क्रिकेट के हित में होगा।"
35 वर्षीय डु प्लेसिस ने कहा कि क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में वह नई पीढ़ी की मदद करेंगे।