Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: अजूबे से कम नहीं डु प्लेसिस का ये हैरतअंगेज कैच, निराश लौटे इयोन मॉर्गन

CSK Vs KKR: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। फाफ डु प्लेसिस ने हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान

Advertisement
Cricket Image for Faf Du Plessis Taking The Catch Of Eoin Morgan Watch Video
Cricket Image for Faf Du Plessis Taking The Catch Of Eoin Morgan Watch Video (Faf du Plessis catch Image Source: IPL)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 26, 2021 • 05:11 PM

CSK Vs KKR: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग से काफी प्रभावित किया है। अंबाती रायडू हो या फिर सुरेश रैना केकेआर के खिलाफ सभी फील्डर रंग में नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 26, 2021 • 05:11 PM

वहीं दसवें ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया। जोश हेजलवुड की गेंद पर इयोन मॉर्गन ने जबरदस्त शॉट खेला। एक पल के लिए लगा कि गेंद आसानी से सीमा रेखा पार कर जाएगी लेकिन, बाउंड्री के पास फाफ डु प्लेसिस के इरादे कुछ और ही थे।

Trending

फाफ डु प्लेसिस ने बाउंड्री के पास कैच लपका लेकिन खुद का संतुलन बिगड़ता देखकर गेंद को वक्त रहते ही अपने हाथों से झटका दिया। गेंद जब हवा में थी उतनी देर में फाफ डु प्लेसिस ने अपना सतुंलन फिर से वापस पाया और कैच को लपक लिया। मामला इतना करीबी था कि थर्ड अंपायर को चेक करना पड़ा था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि हेजलवुड की यह फुल गेंद इयोन मॉर्गन के पैरों पर थी। जिसे वह लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन वह गेंद को बस ऊंचाई दे पाए ताकत नहीं। आईपीएल 2021 के पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हालांकि, यूएई चरण में उसने अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Advertisement

Advertisement