एबी डी विलियर्स की जगह ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका वनडे टीम का नया कप्तान
12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। फाफ डु प्लेसिस को साउथ अफ्रीका की वनडे इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया है। वह अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान बन गए हैं। पिछले महीने एबी डी विलियर्स द्वारा वनडे
12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। फाफ डु प्लेसिस को साउथ अफ्रीका की वनडे इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया है। वह अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान बन गए हैं।
पिछले महीने एबी डी विलियर्स द्वारा वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद डु प्लेसिस को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार (11 सितंबर) को उन्हें कप्तानी सौंपने का एलान किया।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
Trending
डु प्लेसिस इस समय पाकिस्तान में है। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी करेंगे। अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभालेंगे।
डी विलियर्स ने 103 मैच में कप्तानी की और टीम को सिर्फ 59 जीत हासिल हुई, जो कि किसी भी साउथ अफ्रीकी कप्तान का सबसे खराब रिकॉर्ड है। डी विलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने इस साल जून में हुई चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
वहीं डु प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से क्लीन स्वीप किया था।
.