Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुरी खबर: इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव,देखें लिस्ट 

लाहौर, 23 जून| पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि उसके सात खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुल 35...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 23, 2020 • 21:07 PM
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लाहौर, 23 जून| पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि उसके सात खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुल 35 लोगों के टेस्ट हुए थे। पीसीबी ने यह टेस्ट कराची, लाहौर और पेशावर में सोमवार को कराए थे।

जिन खिलाड़ियों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं उनमें फखर जमन, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान के अलावा वहाब रियाज के नाम शामिल हैं।

Trending


खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ में से मलंग अली का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

अभी तक हालांकि शोएब मलिक, क्लीफे डेक्कन और वकार यूनिस के टेस्ट नहीं हुए हैं।

इससे पहले सोमवार को इमाद वसीम, हैरिस और शादाब के टेस्ट पॉजिटिव आए थे।

पीसीबी की मेडिकल टीम इन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संपर्क में पहले से ही है और उन्हें अपने घर में क्वारंटीन रहने को कहा है।

जिन खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया है वो लाहौर में 24 जून को बायो सिक्योर वातारण में एकत्रित होंगे और 25 जून को इनका दोबारा टेस्ट लिया जाएगा।

दूसरे राउंड के टेस्ट में निगेटिव आने वाले खिलाड़ी 24 घंटों के भीतर मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद ईसीबी की मेडिकल टीम भी इन लोगों का टेस्ट लेगी।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement