Pakistan Cricket Team (Twitter)
लाहौर, 23 जून| पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि उसके सात खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुल 35 लोगों के टेस्ट हुए थे। पीसीबी ने यह टेस्ट कराची, लाहौर और पेशावर में सोमवार को कराए थे।
जिन खिलाड़ियों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं उनमें फखर जमन, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान के अलावा वहाब रियाज के नाम शामिल हैं।
खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ में से मलंग अली का टेस्ट पॉजिटिव आया है।