फखर जमान,इमाम उल हक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में पहले विकेट के लिए की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे चौथे वनडे क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड फखर औऱ इमाम ने मिलकर
20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे चौथे वनडे क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
फखर औऱ इमाम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इस पार्टनरशिप में फखर ने 169 रन बनाए, वहीं इमाम 113 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
इससे पहले पहली विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी के नाम था। साल 2006 जयसूर्या और थरंगा ने मिलकर लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी थी।
साथ ही पाकिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इन दोनों ने 24 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंजमाम उल हक और आमिर सोहेल के साथ मिलकर 263 रनो की पार्टनरशिप की थी।
World Record! Fakhar and Imam register the highest opening partnership in ODI history beating 286 between Jayasuriya and Tharanga vs England in Leeds in 2006. #ZIMvsPAK
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 20, 2018