Asia Cup 2025 PAK vs UAE: बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 29 रन की तेज पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाया। UAE के लिए जुनैद सिद्दी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट झटके। अब UAE के सामने 147 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।
Shaheen Afridi’s late flurry lifted Pakistan to a respectable total, but UAE still have a good chance to chase it down!AsiaCup UAEvsPAK pic.twitter.com/pD5iVUtYoJ
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 17, 2025
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके बाद साहिबजादा फरहान भी 12 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के अंत तक पाकिस्तान ने शुरुआती दो विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए।
तीसरे विकेट के लिए कप्तान सलमान आगा और फखर जमान ने 51 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। सलमान 27 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद UAE के सिमरनजीत सिंह ने 14वें ओवर में डबल झटका दिया, फखर जमान (50) और हसन नवाज (3) को पवेलियन भेजा।