India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला हमेशा की तरह रोमांच और तनाव से भरा हुआ है। शुरुआत में तेज़ी से रन बना रहे फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इस विकेट पर थोड़ी देर तक विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि कैच बेहद लो था और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतज़ार सबको था।
रविवार( 21 सितंबर) को एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और शुरुआत में ही बड़ा शिकार कर लिया। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को महज़ 15 रन पर चलता कर दिया। फखर जमान शुरुआत में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और सिर्फ 9 गेंदों में तीन चौके जड़ चुके थे। ऐसे में उनका विकेट भारत के लिए बेहद अहम रहा।
फखर जमान का कैच संजू सैमसन ने शानदार तरीके से पकड़ा, लेकिन यह पल विवादों में भी घिर गया। गेंद बहुत नीचे जाती दिखी और अंपायर्स ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया। कई बार रिप्ले और ज़ूम शॉट देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फखर को आउट करार दिया। फैसले के बाद फखर काफी नाराज़ नज़र आए और पवेलियन लौटते हुए उन्होंने अपनी नाराज़गी कोच माइक हेसन से भी जताई।