फखर जमान ने रचा इतिहास, वनडे में दोहरा शतक मारने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के छठे
20 जुलाई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
Trending
फखर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन की पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
उनसे पहले रोहित शर्मा (264,209,208*), मार्टिन गुप्टिल (237*), वीरेंद्र सहवाग (219 ), क्रिस गेल (215) और सचिन तेंदुलकर (200*) वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बना चुके हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर को पीछे छोड़ा। अनवर ने साल 1997 में भारत के खिलाफ चेन्नई में हुए वनडे मैच में 194 रन की पारी खेली थी।
फखर के अलावा इमाम उल हक ने 113 रन की शानदा पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्ता ने निर्धारित 50 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है।
Fakhar Zaman becomes the 6th batsman to score a double hundred in ODIs [8th double hundred overall]
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) July 20, 2018
-First from Pakistan to achieve this feat
-Breaks Anwar's record of 194 to become highest individual scorer for Pak
-Two left-handers have a 200 in ODIs-Both v Zimbabwe#ZIMvsPAK