रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 ट्राई-नेशन सीरीज फाइनल में एक फैसले ने मैच का माहौल गर्म कर दिया। फखर जमान ने शनाका का शानदार डाइविंग कैच लपका, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया। इस फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क उठे और फखर सीधे ऑन-फील्ड अंपायरों से भिड़ गए।
शनिवार(29 नवंबर) को खेले गए टी20 ट्राई-नेशन सीरीज फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला कई रोमांचक पलों से भरा रहा, लेकिन जिस घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी, वह था फखर जमान का कैच विवाद। श्रीलंका की पारी के दौरान 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी की स्लोअर डिलीवरी पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने फ्लिक खेला, लेकिन गेंद टाइम नहीं हुई और किनारा लेते हुए हवा में गई और फखर ने पीछे दौड़कर एक दमदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। देखने में कैच एकदम साफ लगा।
लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर राशिद रियाज़ ने जांच शुरू की कि क्या गेंद जमीन से तो नहीं लगी। कुछ रीप्ले देखने के बाद अंपायर ने इस नॉट आउट करार दिया। इस फैसले ने पूरे पाकिस्तानी कैंप को चौंका दिया। वहीं, फखर जमान गुस्से में सीधे ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रज़ा और आसिफ याकूब की तरफ दौड़ पड़े और फैसले पर नाराजगी जताई और काफी देर बहस करते रहे।