फखर जमान ने रचा इतिहास,वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
22 जुलाई,(CRICKETNMORE)। शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड फखर ने पांचवें वनडे मैच में 83 गेंदों में 10 चौकों और 1
22 जुलाई,(CRICKETNMORE)। शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
फखर ने पांचवें वनडे मैच में 83 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के के दम पर 85 रन की पारी खेली। इसके साथ ही इस सीरीज में उनके 500 रन पूरे हो गए।
Trending
फखर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे सीरीज में खेले गए पांच में उन्होंने नाबाद दोहरा शतक, एक शतक औऱ दो अर्धशतकों की बदौलत 257.50 की औसत से 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 210 रन रहा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा इस मुकाबले में फखर ने सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह सिर्फ 18 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पांच बल्लेबाजों विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जॉनथन ट्रॉट,क्विंटन डी कॉक औऱ बाबर आजम नें 21 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किए थे।
Fakhar Zaman now has 500 runs in the series. First batsman in ODI history to score 500 runs in a 5-match bilateral series. #ZimvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 22, 2018