'IPL फिक्स है, केकेआर चार विकेट से मैच जीतेगा' अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस; देखें VIDEO
IPL 2022: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में अंपायर ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिस पर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है।
आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर के सामने जीत दर्ज करने के लिए 153 रनों का टारगेट सेट किया है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिस पर अब सोशल मीडिया पर चर्चा गंभीर हो गई है और फैंस अंपायर के फैसले पर लगातार ही सवाल कर रहे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे अनुकूल रॉय की फील्डिंग के दौरान घटी घटना की। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 8वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर बटलर के पैडल स्वीप शॉट खेला था जिसके बाद गेंद सीधा फाइन लेग की तरफ गई। बॉल को बाउंड्री की तरफ जाता देख अनुकूल रॉय ने डाइव मारते हुए गेंद को रोका लेकिन जब वह उसे उठा रहे थे तब वह गेंद उनके हाथों से लगकर गलती से बाउंड्री के काफी करीब चली गई जिसके बाद फील्डिर ने बॉल को उठाकर विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।
Trending
इस पूरी घटना के बाद अंपायर ने अपना फैसला सामने रखते हुए राजस्थान रॉयल्स को दो रन दिए जिसके कारण अब फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है। दरअसल कुछ फैंस का मानना है कि जब अनुकूल रॉय ने डाइव की थी, जब बाउंड्री रोप उनके शरीर से लगकर आगे खिसक गई थी जिस कारण इस शॉट पर बटलर को चौका मिलना चाहिए था। वहीं कुछ ऐसे भी जो अंपायर के फैसले को सही बता रहे है। अब इस पर कई रिएक्शन आ रहे है, जिनमें से कुछ हम आपको दिखाते हैं।
Looks like third umpire didn't check from other side as boundary rope was pushed back.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2022
Scam! That's a four. The rope had moved back #KKRvRR
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) May 2, 2022
Anukul Roy when KKR fielding coach asks why they fielded badly.#IPL2022 pic.twitter.com/aoxoLsc7hg
— Akash Kumar Jha (@Akashkumarjha14) May 2, 2022
no, it clearly pops back and is literally closer than it should be pic.twitter.com/iUnyh3FArQ
— (@AwaaraHoon) May 2, 2022
This is a season of worst umpiring ever. More shockingly, the 3rd umpire's decisions have been worse than the ground umpires.
— Rohan Mali (@ro21_9) May 2, 2022
IPL is fixed. pin it KKR will win match in last over with just 4 wickets remaining
— Virat Musk (@JustCricket_18) May 2, 2022
बात करें अगर मैच की तो राजस्थान के लिए इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवर में शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन ठोके। केकेआर के लिए टिम साउथी ने दो विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड