आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। इस मैच में कई सारे मज़ेदार मूमेंटस भी देखने को मिले लेकिन मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब एक फैन सिक्योरिटी को गच्चा देकर मैदान में घुस आया और विराट कोहली के लिए इस फैन की दीवानगी को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली का एक फैन मैच के दौरान सुरक्षा भंग करने में कामयाब रहा और मैदान के अंदर विराट कोहली के पास पहुंच गया। ये फैन विराट के पास पहुंचते ही उनके पांव पर लेट गया और पैर छूते हुए नजर आया। इसके बाद इस फैन को सिक्योरिटी मैदान से बाहर ले गई और मैच दोबारा शुरू हुआ। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
KING KOHLI - THE EMOTIONS.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 22, 2025
- A fan entered the ground and touched Virat Kohli's feet at Eden Gardens today. pic.twitter.com/fY2TywgdPt
इस पहले मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।