ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ कल इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत की। इस मजेदार बातचीत के कई छोटे-छोट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक फनी वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हम उसपर बात कर रहे हैं। दरअसल, इस लाइव में ऋषभ पंत ने कुछ फैंस को भी जोड़ा और उनसे बातचीत की।
वहीं एक अनजान शख्स का रिएक्शन देखने लायक था जब ऋषभ पंत ने उसे लाइव में जोड़ा। खुदको रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के साथ लाइव में जुड़ा देखकर एकपल के लिए तो उस शख्स को यकीन ही नहीं हुआ कि उसके साथ हो क्या रहा है।
अनजान शख्स ने कहा, 'अरे भैया यार मैं बिलीव नहीं कर पा रहा हूं। बिलीव हो ही नहीं रहा है।' फैन की बात सुनकर ऋषभ पंत थोड़ा सो इमोशनल होकर कहते हैं, 'अरे भैया यार कर लो बिलीव।' इस अनजान फैन के अलावा भी पंत ने लाइव में कुछ फैंस को जोड़कर उनका दिन बना दिया था।