धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दशकों से सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है। एक पल के लिए सूरज पश्चिम से निकल आए इस बात पर इंसान फिर भी यकीन कर ले लेकिन, धोनी सोशल मीडिया पर खासतौर से इंस्टाग्राम पर लाइव आएंगे इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन, इतिहास पलट चुका है सबके चहेते माही यानी थाला इंस्टाग्राम लाइव पर जुड़े अपने साथी खिलाड़ियों के साथ।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत कर रहे होते हैं। तभी अचानक से प्रकट हो जाते हैं थाला धोनी। धोनी को लाइव में देखकर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और पंत का रिएक्शन देखते बनता है।
ऋषभ पंत धोनी को देखकर कहते हैं, 'क्या हाल है भईया इनको थोड़ी देर लाइव पर रहने दो।' धोनी बिना एक शब्द भी बोले हाथ हिलाकर साथी खिलाड़ियों को अभिवादन करते हैं और कैमरा को ढक देते हैं। जिसे देखकर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव अपनी हंसी नहीं रोक पाते।