मोईन अली की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सातवें और निर्णायक टी20 में पाकिस्तान को 67 रनों से हराकर सात मैचों की सीरीज को 4-3 से जीत लिया। इंग्लिश टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी ऐसे में उन्होंने अपने दौरे का अंत जीत के साथ किया। पाकिस्तान को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पाकिस्तान की टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास पहुंचती हुई नहीं दिखी।
आखिरकार 20 ओवर समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी भड़के हुए नजर आए और इस समय बाबर आज़म की टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। पाक टीवी से बात करते हुए फैंस ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि हम 2000 रु खर्च करके इन्हें देखने आए थे लेकिन इन्हें कोई कद्र नहीं है।
वहीं, एक और फैन ने कहा कि टिप-टिप खेल रहे हैं, ये कोई गेम तो नहीं है ना। एक दूसरे फैन ने कहा, 'वहां ऑस्ट्रेलिया में जब ये लोग जाएंगे तो इनके मुंह पर बाउंसर्स पड़ेंगे तो खुद ही आउट होकर चले जाएंगे। उन्होंने आपको इतना मारा है कि आप इसके हकदार हैं। हम लोग इतना पैसा खर्च करके आपको देखने आते हैं और आप लोग। ये क्या हराम के पैसे हैं। बाबर साहब को चाहिए, खुदा का वास्ता कप्तानी छोड़ दें।'