Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'हम 2000 रु खर्च करके आए हैं और ये टिप-टिप खेल रहे हैं', शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने निकाला जुलूस

इंग्लैंड ने सातवें टी-20 मैच में पाकिस्तान को मात देकर सीरीज 4-3 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी गुस्से में हैं और वो अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 03, 2022 • 13:46 PM
Cricket Image for VIDEO : 'हम 2000 रु खर्च करके आए हैं और ये टिप-टिप खेल रहे हैं', शर्मनाक हार के बा
Cricket Image for VIDEO : 'हम 2000 रु खर्च करके आए हैं और ये टिप-टिप खेल रहे हैं', शर्मनाक हार के बा (Image Source: Google)
Advertisement

मोईन अली की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सातवें और निर्णायक टी20 में पाकिस्तान को 67 रनों से हराकर सात मैचों की सीरीज को 4-3 से जीत लिया। इंग्लिश टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी ऐसे में उन्होंने अपने दौरे का अंत जीत के साथ किया। पाकिस्तान को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पाकिस्तान की टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास पहुंचती हुई नहीं दिखी।

आखिरकार 20 ओवर समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी भड़के हुए नजर आए और इस समय बाबर आज़म की टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। पाक टीवी से बात करते हुए फैंस ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि हम 2000 रु खर्च करके इन्हें देखने आए थे लेकिन इन्हें कोई कद्र नहीं है।

Trending


वहीं, एक और फैन ने कहा कि टिप-टिप खेल रहे हैं, ये कोई गेम तो नहीं है ना। एक दूसरे फैन ने कहा, 'वहां ऑस्ट्रेलिया में जब ये लोग जाएंगे तो इनके मुंह पर बाउंसर्स पड़ेंगे तो खुद ही आउट होकर चले जाएंगे। उन्होंने आपको इतना मारा है कि आप इसके हकदार हैं। हम लोग इतना पैसा खर्च करके आपको देखने आते हैं और आप लोग। ये क्या हराम के पैसे हैं। बाबर साहब को चाहिए, खुदा का वास्ता कप्तानी छोड़ दें।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

पाकिस्तानी फैंस की नाराज़गी से जाहिर है कि वो बाबर आज़म की कप्तानी और टीम की परफॉर्मैंस से भी खुश नहीं हैं। हालांकि, अब लगभग यही टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलने वाली है। ऐसे में वहां पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि अगर वहां पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फैंस शायद ही अपने गुस्से पर काबू रख पाएं।


Cricket Scorecard

Advertisement