'राहुल के बस की नहीं है कप्तानी', बॉलर्स को पड़ी मार तो फैंस लगाई लताड़
पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, 18वें ओवर तक अफ्रीकी टीम 68/3 थी लेकिन भारतीय गेंदबाज स्थिति का फायदा उठाने में नाकाम
पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, 18वें ओवर तक अफ्रीकी टीम 68/3 थी लेकिन भारतीय गेंदबाज स्थिति का फायदा उठाने में नाकाम रहे और मैचो को हाथों से खिसकने दिया। अफ्रीकी पारी के अंत के बाद फैंस काफी भड़के हुए नजर आए और इसके पीछे की वजह रही केएल राहुल की कप्तानी।
अफ्रीकी टीम के लिए टेम्बा बावुमा (110) ने धैर्यपूर्वक शतक बनाकर अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया और इस धीमी पिच पर दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस स्कोर तक अफ्रीकी टीम को पहुंचाने में राहुल की कप्तानी का रोल भी अहम रहा। उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे ना सिर्फ दिग्गज बल्कि फैंस भी हैरान रह गए।
Trending
सबसे बड़ी चूक जो फैंस ने पकड़ी वो ये थी कि वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया लेकिन उनसे एक भी ओवर गेंदबाज़ी नहीं कराई गई। ऐसे में फैंस राहुल की जमकर क्लास लगा रहे हैं जबकि पारी का आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर से कराया गया और उस ओवर में भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने जमकर रन लूटे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
ये कुछ कारण थे जिनके चलते फैंस राहुल की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Can say it any day..captaincy is not his thing #klRahul #SAvsIND
— Bharath kumar (@bktweets7) January 19, 2022
Not a single over to Venkatesh Iyer, not even as an effort to snap the Bavuma-Dussen partnership. Quite strange moves. #SAvsIND
— Unnikrishnan (@unni1974) January 19, 2022
Shardul at death is death #INDvsSAF #KLRahul #viratkohli #kohli
— Pranav Shetty (@iampranavs11) January 19, 2022
WHEN IT COMES TO CAPTAINCY, KL RAHUL BE LIKE : #IndianCricketTeam #INDvsSAF #indvsaz #SAvIND #SAvsIND #KLRahul pic.twitter.com/SKH6lIhJxX
— Newone2299 (@newone2299) January 19, 2022
If it's T20, Iyer Not bowling seems fine. But 300 balls...yet not bowling... Illogical.
— Saurabh Awasthi (@saurav1011) January 19, 2022
Better they had chosen a proper batsman
With Rituraj at the top and Rahul at 4 or 5.#INDvsSAF #KLRahul