आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराकर अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बना ली। मुंबई की टीम ये मुकाबला हारने के साथ ही लगातार आठ हार के आंकड़े तक पहुंच गई है। इस मैच में वैसे तो कई घटनाएं देखने को मिली लेकिन जब कीरोन पोलार्ड आउट हुए तो कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं।
इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने कीरोन पोलार्ड का विकेट चटकाया और विकेट लेने के बाद वो पोलार्ड के ऊपर चढ़ गए। हालांकि, अपना विकेट गंवाने के बाद पोलार्ड गमगीन थे और लगातार अपनी टीम को हारते हुए देखकर कैसा लगता है, ये कहानी उनका चेहरा बयां कर रहा था। हालांकि, पोलार्ड के आउट होने के तुरंत बाद, जब पांड्या ने एनिमेटेड जश्न मनाया तो ये फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
पोलार्ड जिस तरह से पवेलियन की तरफ जा रहे थे वो काफी निराश थे और ये पांड्या की किस्मत अच्छी रही कि उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया वरना शायद इस मैच में एक और घटना देखने को मिल सकती थी। फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि क्रुणाल पांड्या को थप्पड़ भी पड़ सकता था। वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर्स पार्थिव पटेल और आऱपी सिंह भी पांड्या की इस हरकत से नाखुश दिखे।